Tuesday 25 October 2022

सबसे बड़ा आलसी कौन

Agar मुझ से कोई पूछे कि सबसे बड़ा आलसी kaun h to सबसे पहला जवाब होगा मैं 
Kyuki मैं बहुत बड़ा आलसी hu.
मुझे only sona या लेटा hua rhna चाहता hu
और दिनभर सोचते रहता hu
ये करूंगा वो करूंगा 
But reality ya h ki krta kuch nhi hu.
Or बस yahi sochta rahta hu ki aalas 
Dur kaise kre 
कुछ समझ m ही नहीं आता h 
रात को sochta hu दिन मैं करेंगे
दिन को sochta hu रात को किसी काम को करेंगे 
Kyuki रात से ac6 कोई time ही नहीं h किसी काम को 
करने main 
एकान्त.  शांत  अगर आप में एनर्जी hai जुनून तो 
आप कुछ भी कर सकते h 
मगर जब रात होती h 
और कोई ना कोई reason से late ho जाते हैं
Phir sochte h अगर jada late तक jagnge तो सुबह late से उठेंगे 
मगर मेरे ऐसा नहीं h Hm अगर phle भी so जाए तो भी 
10 baje के baad hi nind khulegi 

Apko एक baat तो batna bhool gya jab तक हम jagte hai आधा दिन खत्म हो जाता h.
अब आप ही bato आधा दिन में हम क्या करे 
उस मैं aalas puri बॉडी पर सवार रहता h 
कभी कभी तो lgta h
बहुत दिनों तक सोये रहे 
ताकि मेरे अन्दर jitna nind और aalas h 
वो खत्म हो जाए .
वो कहावत तो अपने सुनी ही होगी
Na कभी nind puri हुई
Na कभी. ....


Tuesday 20 September 2022

my mistake

मैं करना बहुत कुछ चाहता हूं but कर नहीं पाता हूं 
पता h क्यूँ 
Kyuki मैं बहुत आलसी hu 
मैं har time सोचता रहता हूं 
ये करूंगा वो करूंगा.
और जब करना स्टार्ट karta hu तो
Koi na koi problem hamare बिच akar khadi हो जाती है 
मैं आपको एक बात तो बताना भूल गया कि मुझे नींद बहुत 
आती है. 
मेरी नींद से सब लोग परेशान रहते है 
यहां तक कि मेरे पिताजी भी जो अब हमारे साथ nhi रहे 
उम्र से पहले ही हमे छोड़ गए. 
वो भी हमे कहते थे 
बेटा जो jagat है वो pawat है.
अपने भी ये कहावत सुनी होगी
और kuchh had तक sahi  भी है
क्युकी पापा के time m हमारे जैसे digital दुनिया नहीं थी.
मस्त life तो नहीं but एक सुकून si life होती होगी.
अब तो na जाने क्या हो गया है 
कि बिना बजह भी इंसान sad depressd रहता है.
मैं अपनी batu तो मैं normal से भी normal ho.
वो तो अपने सुना ही होगा.
कि एक इंसान जो चाहेगा वो कर सकता है 
शायद भी यही सोचता हूं  मगर मैं पूरा नहीं कर पाता hu.
मुझे लगता h ये मेरी अकेले की समस्या नहीं h 
बहुत लोगों की होगी. 
मगर solution क्या है 
Pahle तो ये मैं आपको ये बताना चाहता हूँ 
जब मैं ये बातें लिख rha hu मेरी आधी life बीत चुकी है 
और आज भी हम कशमकश की जिंदगी जी रहा हूँ 

एक pro

my personal life

Owner बनने से पहले कभी भी Owner na बने